Bihar Politics: वोटर अधिकार यात्रा में तेजस्वी यादव का बड़ा बयान, बोले- BJP राजतंत्र लाना चाहती है
Bihar Politics: बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने रीगा (सीतामढ़ी) में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान भाजपा और नीतीश सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने सरकार को नकलची और भ्रष्ट बताया तथा बेरोजगारी, अफसरशाही और पलायन को सबसे बड़ी समस्या कहा. महागठबंधन की सरकार बनने पर रोजगार सृजन और पारदर्शी शासन का भरोसा दिलाया.
Bihar Political News: बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधा और कहा कि भाजपा देश में लोकतंत्र समाप्त कर राजतंत्र लाना चाहती है. इस दौरान उन्होंने लोगों से बिहार में 20 साल पुरानी सरकार को उखाड़ फेंकने का भी आह्वान किया.
बिहार के अफसरशाही पर उठाया सवाल
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के साथ ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में सीतामढ़ी के रीगा विधानसभा पहुंचे तेजस्वी यादव ने यहां लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्वास्थ्य अब ऐसा नहीं है कि वह बिहार को संभाल सकें. 20 साल पुरानी उनकी सरकार खटारा हो गई है. बिहार में आज अफसरशाही चरम पर है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि बिहार में 17 महीने की महागठबंधन की सरकार बनी तो रीगा चीनी मिल चालू हो गई, लेकिन अब भी कई समस्याएं हैं.
तेजस्वी ने दिलाया भरोसा
तेजस्वी यादव ने लोगों को भरोसा देते हुए कहा कि अगर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी तो उन समस्याओं को भी हल किया जाएगा. RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि कमाई, सिंचाई, दवाई, पढ़ाई, सुनवाई और कार्रवाई वाली सरकार होनी चाहिए लेकिन आज थाना से लेकर प्रखंड कार्यालय में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. प्रदेश में कानून व्यवस्था की हालत खराब है.
लाखों लोगों को मिलेगा रोजगार
उन्होंने लोगों से अपील की कि भ्रष्टाचार और अपराध से मुक्ति चाहिए तो इस सरकार को बदलिए और नई सरकार बनाइए जो नए सोच के साथ बिहार को आगे ले जाने का काम करे. प्रदेश में ऐसी सरकार चाहिए जो बेरोजगारी को खत्म करे और पलायन को रोके. बेरोजगारी सबसे बड़ी दुश्मन है. आने वाले समय में लाखों लोगों को रोजगार देगी.
Also read: आतंकी अलर्ट के बीच राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा में बदलाव, बंद गाड़ी से की लोगों से मुलाकात
सरकार को बताया नकलची
तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार को नकलची सरकार बताया. हम लोगों ने जो कहा वो सरकार कर रही है. उन्होंने भाजपा पर वार करते हुए कहा कि ये लोग हिंदू-मुस्लिम करते हैं, जिससे बेरोजगारी की बात नहीं हो सके. हम लोग जब सरकार में आएंगे तो सबके साथ मिलकर काम करेंगे. सभी धर्मों और समाज के सभी लोगों को साथ लेकर चलेंगे.
