Sitamarhi : बाइक की ठोकर से किशोर जख्मी, सीतामढ़ी रेफर

बेलसंड-तरियानी मुख्य पथ पर थाना क्षेत्र के मधकौल शिव मंदिर के पास शुक्रवार की शाम तेज रफ्तार बाइक की ठोकर से किशोर गंभीर रुप से जख्मी हो गया.

By Rakesh Kumar Raj | December 20, 2025 5:51 PM

बेलसंड.

बेलसंड-तरियानी मुख्य पथ पर थाना क्षेत्र के मधकौल शिव मंदिर के पास शुक्रवार की शाम तेज रफ्तार बाइक की ठोकर से किशोर गंभीर रुप से जख्मी हो गया. जख्मी मधकौल गांव निवासी सोनेलाल महतो के पुत्र संस्कार को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सक ने सदर अस्पताल, सीतामढ़ी रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार, संस्कार घर से निकलकर सड़क पार कर रहा था. इसी क्रम में तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आकर वह बुरी तरह जख्मी हो गया. उसके सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटे आयी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है