sitamarhi news : छत से गिरकर किशोर की मौत

थाना क्षेत्र के बनगांव में शुक्रवार को छत से गिरकर किशोर की मौत हो गयी. मृतक कृष कुमार (16 वर्ष) दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र के करजापट्टी गांव निवासी विजय शंकर झा का पुत्र था.

By VINAY PANDEY | May 23, 2025 10:15 PM

बाजपट्टी. थाना क्षेत्र के बनगांव में शुक्रवार को छत से गिरकर किशोर की मौत हो गयी. मृतक कृष कुमार (16 वर्ष) दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र के करजापट्टी गांव निवासी विजय शंकर झा का पुत्र था. मृतक कृष कुमार यहां नाना बच्चा झा के घर पर ही रहता था. पूर्व के मारपीट मामले के दो आरोपित गिरफ्तार

सीतामढ़ी. पुनौरा थाने की पुलिस ने गुरुवार की देर शाम गौशाला चौक मुसहरी टोल में छापेमारी कर वर्ष 2014 में मारपीट मामले के दो आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गिरफ्तार लोगों में गौशाला चौक मुसहरी टोला निवासी कौशल किशोर उपाध्याय के पुत्र आशुतोष कुमार एवं घोड़ा बाजार निवासी राजनंदन हाथी के पुत्र अमित कुमार शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है