Sitamarhi: बर्खास्त अभियंता के घर पहुंची आर्थिक अपराध इकाई की टीम
आय से अधिक संपत्ति मामले में सहरसा के बर्खास्त कार्यपालक अभियंता प्रमोद कुमार के पैतृक गांव सोनबरसा थाना क्षेत्र के कोहबरबा गांव में गुरुवार की सुबह आर्थिक अपराध इकाई की टीम पहुंची.
By RANJEET THAKUR |
July 10, 2025 10:55 PM
...
सीतामढ़ी. आय से अधिक संपत्ति मामले में सहरसा के बर्खास्त कार्यपालक अभियंता प्रमोद कुमार के पैतृक गांव सोनबरसा थाना क्षेत्र के कोहबरबा गांव में गुरुवार की सुबह आर्थिक अपराध इकाई की टीम पहुंची. छापेमारी टीम ने देखा कि घर के दरवाजा पर ताला लगा हुआ है. परिजनों से संपर्क करने की कोशिश की गई. संपर्क नहीं होने पर मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में घर का ताला तोड़ा गया. टीम के द्वारा घर की तलाशी गहन रूप से की गई. परंतु जीरो सीजर हुआ. कुछ भी बरामद नहीं हुआ. तलाशी के बाद घर को अर्ध सील कर दिया गया. ग्रामीणों की माने तो यह घर बड़े भाई रामबाबू बैठा के हिस्से में हैं. वो लोग भी यहां नहीं रहते हैं. आर्थिक अपराध इकाई द्वारा छापेमारी टीम का नेतृत्व डीएसपी ज़ाकिर हुसैन कर रहे थे. टीम में शामिल इंस्पेक्टर फूलदेव चौधरी, शिव कुमार महतो, अवनीश कुमार, भुतही थाना के दरोगा उमेश रजक, सोनबरसा थाना दरोगा अन्नू भारती एवं सशस्त्र बल शामिल थे. छापामारी सुबह पांच बजे से लेकर लगभग तीन बजे तक की गई. छापेमारी को देखने को लेकर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी और तरह-तरह की चर्चा कर रहे थे. ग्रामीण पंचायत के मुखिया ललित नारायण पंडित, जिला परिषद की पूर्व उपाध्यक्ष ईश्वर नारायण साह, सेवा निवृत्त शिक्षक शिवनारायण साह व उमेश राय ने बताया कि प्रमोद कुमार लगभग दस वर्षों से गांव नहीं आ रहे है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है