अमित शाह और नीतीश कुमार को मां सीता के उद्भव का प्रतीक चिन्ह

मंदिर निर्माण के भूमिपूजन के बाद मंच पर पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह व सीएम नीतीश कुमार का भव्य स्वागत किया गया.

By VINAY PANDEY | August 8, 2025 10:10 PM

सीतामढ़ी. मंदिर निर्माण के भूमिपूजन के बाद मंच पर पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह व सीएम नीतीश कुमार का भव्य स्वागत किया गया. हजारों लोगों की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच सबसे पहले स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने शाह व कुमार को शॉल ओढ़ाकर उनका स्वागत किया. उनके बाद गेरूआ वस्त्र पहने सूबे के पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह ने गृहमंत्री शाह व सीएम कुमार को मां सीता के उद्भव का प्रतीक चिन्ह भेंटकर जानकी की जन्मभूमि पर उनका स्वागत किया. — मुख्य सचिव ने दिया स्वागत भाषण मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने आगत अतिथियों का स्वागत किया. उन्होंने स्वागत भाषण के दौरान सबों को अवगत कराया कि मंदिर निर्माण व अन्य कार्यों के लिए राज्य सरकार द्वारा 882 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है. बताया कि पूर्व में मंदिर के पास 16 एकड़ भूमि थी. 165 करोड़ से 50 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया गया है. कहा, मंदिर ट्रस्ट द्वारा आमजनों के सहयोग से मंदिर निर्माण के पुण्य कार्य को पूरा किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है