Sitamarhi: दिव्यांगता दिवस पर प्रतियोगिता में सफल दिव्यांग बच्चे पुरस्कृत

स्थानीय बीआरसी परिसर में सोमवार को समावेशी शिक्षा कार्यक्रम के तहत दिव्यांग बच्चों के लिए दिव्यांगता दिवस का आयोजन किया गया.

By RANJEET THAKUR | December 1, 2025 9:17 PM

बेलसंड. स्थानीय बीआरसी परिसर में सोमवार को समावेशी शिक्षा कार्यक्रम के तहत दिव्यांग बच्चों के लिए दिव्यांगता दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन बीईओ अर्चना कुमारी व संचालन समावेशी शिक्षा के प्रखंड साधनसेवी सुजीत कुमार ने किया. कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों से कुल 28 दिव्यांग बच्चे शामिल हुए. इन बच्चों के बीच चित्रांकन, 100 मीटर दौड़, जलेबी दौड़, सैकरेश दौड़ व नींबू चम्मच दौड़ का आयोजन किया गया. बाद में सफल दिव्यांग छात्रों को प्रथम पुरस्कार के रूप में स्टील का टिफिन बॉक्स, द्वितीय पुरस्कार इंस्ट्रूमेंट बॉक्स व तृतीय पुरस्कार पानी का बोतल एवं शेष प्रतिभागियों को कॉपी-कलम दिया गया. बताया गया कि प्रथम पुरस्कार पाने वाले बच्चे को तीन दिसंबर को जिलास्तर पर आयोजित होने वाले विश्व दिव्यांगता दिवस समारोह में शामिल किया जाएगा. मौके पर पूर्व साधनसेवी अतहर आलम, शिक्षक प्रमोद कुमार व इंतेजार अहमद मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है