होमगार्ड बहाली में दिखा दमखम, 174 अभ्यर्थियों ने मारी बाजी

पुलिस लाइन सिमरा में मंगलवार को होमगार्ड बहाली के नौवें दिन शारीरिक दक्षता जांच का आयोजन किया गया. कुल 1038 अभ्यर्थियों में से 622 ने परीक्षा में भाग लिया, जिनमें 174 अभ्यर्थियों ने सफलता अर्जित की.

By VINAY PANDEY | June 24, 2025 11:11 PM

सीतामढ़ी. पुलिस लाइन सिमरा में मंगलवार को होमगार्ड बहाली के नौवें दिन शारीरिक दक्षता जांच का आयोजन किया गया. कुल 1038 अभ्यर्थियों में से 622 ने परीक्षा में भाग लिया, जिनमें 174 अभ्यर्थियों ने सफलता अर्जित की. दिन की शुरुआत 1600 मीटर दौड़ से हुई, जिसमें केवल 180 अभ्यर्थी ही तय समय में दौड़ पूरी कर सके. इसके बाद की प्रक्रियाओं- ऊंचाई, सीना माप, ऊंची कूद, लंबी कूद और गोला फेंक में भी कई अभ्यर्थी बाहर हो गए. शारीरिक दक्षता के अंतिम दौर में 176 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जिनमें से दो चिकित्सकीय जांच में असफल पाए गए. इस प्रकार, सभी परीक्षणों को पार कर 174 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए. मंगलवार को पुरुष होमगार्ड भर्ती समाप्त हो गयी. बुधवार से महिलाओं की भर्ती प्रक्रिया की जाएगी. डीएसपी होमगार्ड गौतम कुमार ने बताया कि पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करायी गयी है, जिससे निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है