डुमरा में असामाजिक तत्वों ने गणेश व कार्तिकेय की मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर फेंका
असामाजिक तत्वों ने जिले में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की है. बुधवार की रात डुमरा थाना क्षेत्र के परमानंदपुर गांव स्थित शिव मंदिर (महेंद्र धाम) में गणेश व कार्तिकेय की मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया.
सीतामढ़ी. असामाजिक तत्वों ने जिले में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की है. बुधवार की रात डुमरा थाना क्षेत्र के परमानंदपुर गांव स्थित शिव मंदिर (महेंद्र धाम) में गणेश व कार्तिकेय की मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं, मंदिर के समीप एक झोपडी में आग भी लगा दी. इसके चलते स्थानीय लोग आक्रोशित हैं. वैसे पुलिस की सक्रियता के चलते लोग शांत हो गए. पुलिस ने मंदिर से 100 मीटर की दूरी फेंका गया भगवान गणेश की मूर्ति बरामद की है. जबकि कार्तिकेय की मूर्ति बरामद नहीं की जा सकी है. बताया गया है कि मंगलवार को भी असामाजिक तत्वों ने शिवलिंग उखाड़ कर फेंक दिया था, जिसे पुन: ग्रामीणों ने स्थापित कर दिया. सूचना मिलने पर डीएम रिची पांडेय, एसपी अमित रंजन, सदर एसडीओ संजीव कुमार, सदर एसडीपीओ वन राम कृष्णा मौके पर पहुंचकर जांच की. बाद में डॉग स्क्वायड की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में सहयोग किया. इससे पूर्व घटना के चलते जबतक बात आगे बढ़ती कि सदर एसडीपीओ वन राम कृष्णा के नेतृत्व में डुमरा थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सशस्त्र बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित कर लिया. डीएम व एसपी ने पुलिस को मामले की गहन जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया है. सदर एसडीपीओ ने बताया कि यह असामाजिक तत्वों की करतूत है. वरीय अधिकारियों के निर्देश के आलोक में कार्रवाई शुरू कर दी गई है. लोगों ने बताया कि दो वर्ष पूर्व बदमाशों ने एक दिव्यांग पुजारी की गला रेतकर हत्या कर दिया था. सुनसान जगह होने के कारण असामाजिक तत्वों का जमवाडा लगा रहता है. लोगों ने सघन गश्ती व इस इलाके में पुलिस चौकी स्थापित करने की मांग की है. उधर, घटना के मद्देनजर गांव में अगले आदेश तक पुलिस बल की तैनाती की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
