आयोजना क्षेत्र के जीआइएस आधारित मास्टर प्लान को ले हितधारकों की हुई बैठक

सोमवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में सीतामढ़ी आयोजना क्षेत्र के जीआइएस आधारित मास्टर प्लान की तैयारी के लिए हितधारकों की एक महत्वपूर्ण बैठक डीएम रिची पांडेय की अध्यक्षता में संपन्न हुई.

By VINAY PANDEY | March 24, 2025 9:17 PM

सीतामढ़ी. सोमवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में सीतामढ़ी आयोजना क्षेत्र के जीआइएस आधारित मास्टर प्लान की तैयारी के लिए हितधारकों की एक महत्वपूर्ण बैठक डीएम रिची पांडेय की अध्यक्षता में संपन्न हुई. मास्टर प्लान को तैयार करने की जिम्मेदारी सिटीयानो डे सौल्यूशंस प्राइवेट लमिटेड इन कांसॉर्टियम विद डिजाइन पेंटस कंसल्ट प्राइवेट लिमिटेड को सौंपी गयी, जो 2041 तक के लिए शहर के समग्र विकास का मार्गदर्शन करेगा. बताया गया कि यह मास्टर प्लान 2026 तक पूरा होने की संभावना है. आयोजना क्षेत्र प्राधिकार के अध्यक्ष जिला पदाधिकारी हैं. वहीं, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी (CEO) नगर आयुक्त व नोडल पदाधिकारी नगर निगम के सहायक टाउन प्लानिंग पर्यवेक्षक हैं. वहीं, अन्य विभागों के अधिकारी भी इसके सदस्य हैं. कंपनी के अर्बन प्लानर ने प्रारंभिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए मास्टर प्लान की रूपरेखा व कार्ययोजना पर प्रकाश डाला. — नगर निगम समेत 16 राजस्व गांवों को मिलाकर बनाया गया है आयोजना क्षेत्र

बैठक में बताया गया कि सीतामढ़ी आयोजना क्षेत्र को सीतामढ़ी नगर निगम व आसपास के 16 गांवों को मिलाकर बनाया गया है, जो लगभग 100 वर्ग किमी क्षेत्र व करीब तीन लाख की जनसंख्या को कवर करता है. इस मास्टर प्लान का उद्देश्य शहरी विस्तार, बुनियादी ढांचे की आवश्यकताओं और सतत विकास को ध्यान में रखते हुए एक समग्र योजना तैयार करना है.

— मास्टर प्लान तैयार करने के लिये महत्वपूर्ण डेटा तैयार करेगा सर्वेक्षण

बैठक में कंपनी के प्रतिनिधि ने बताया कि विभिन्न विभागों से डेटा संग्रह, घर-घर सर्वेक्षण, यातायात सर्वेक्षण व भूमि उपयोग सर्वेक्षण किया जायेगा. यह सर्वेक्षण एक सुव्यवस्थित मास्टर प्लान तैयार करने के लिए महत्वपूर्ण डेटा प्रदान करेगा, जिससे योजनाबद्ध शहरी विकास और बेहतर नागरिक सुविधायें सुनिश्चित की जा सकेंगी. डीएम रिची पांडेय व अन्य अधिकारियों ने इस मास्टर प्लान को डेटा संचालित दृष्टिकोण से तैयार करने की आवश्यकता पर जोर दिया और डेटा संग्रह एवं फील्ड सर्वेक्षण को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सभी संबंधित विभागों से पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया.

— अगले चरण में होगा फील्ड अध्ययन व हितधारकों से परामर्श

इस मास्टर प्लान से उन्नत मैपिंग तकनीकों, जनसांख्यिकीय विश्लेषण और सतत शहरी नियोजन रणनीतियों को लागू करके शहर के विकास की उम्मीद है. अगले चरण में विस्तृत फील्ड अध्ययन व हितधारकों से परामर्श किए जाएंगे, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि मास्टर प्लान स्थानीय जनसंख्या की आकांक्षाओं और दीर्घकालिक शहरी विकास लक्ष्यों के अनुरूप हो. इसके कार्यान्वयन एवं अन्य नियमानुकूल कार्रवाई के लिए गठित आयोजना प्राधिकार सीतामढ़ी आयोजना क्षेत्र प्राधिकार के नाम से जाना जायेगा.

बॉक्स में

— आयोजना क्षेत्र में पड़ने वाले इलाके

आयोजना क्षेत्र के पश्चिमी भाग में रीगा सीडी ब्लॉक के भगवानपुर पिपराही, कपरौल सिरोमन, सिरौली राजस्व ग्राम से होते हुए बथनाहा सीडी ब्लॉक के दोस्तपुर खैरवी राजस्व ग्राम से होते हुए पूर्वी भाग में नेयामतुल्लाहपुर राजस्व ग्राम तक. पूर्वी भाग में डुमरा सीडी ब्लॉक के बाजीवपुर हरीछपरा व बरहदवा से होते हुए भवप्रसाद राजस्व ग्राम तक. उत्तरी भाग में डुमरा सीडी ब्लॉक के सीतामढ़ी नगर निगम भूपभैरो व नारायणपुर होते हुए मुरादपुर राजस्व ग्राम तक. दक्षिणी भाग में डुमरा सीडी ब्लॉक के बनचौरी से होते हुए सीतामढ़ी नगर निगम तक निर्धारण किया गया है. आयोजना क्षेत्र का क्षेत्रफल 99.23 वर्ग किमी है, जिसमें शहरी क्षेत्रफल 55.91 वर्ग किमी एवं ग्रामीण क्षेत्रफल 43.42 वर्ग किमी है. वहीं, एक शहरी प्रशासनिक इकाई सीतामढ़ी नगर निगम तथा 16 राजस्व ग्राम शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है