sitamarhi news : पंचायत के बहाने बुलाकर बहनोई ने अपने दो साला को चाकू घोंपा

जिले के रीगा थाना क्षेत्र के बसतपुर गांव में एक बहनोई ने पंचायत के बहाने बुलाकर अपने दो सहोदर साला को चाकू घोंप कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

By VINAY PANDEY | May 6, 2025 6:53 PM

सीतामढ़ी. जिले के रीगा थाना क्षेत्र के बसतपुर गांव में एक बहनोई ने पंचायत के बहाने बुलाकर अपने दो सहोदर साला को चाकू घोंप कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. दोनों घायल युवक सीतामढ़ी नगर निगम क्षेत्र के कैलाशपुरी वार्ड 45 की पार्षद लखिया देवी के पुत्र विकास कुमार व धर्मेंद्र कुमार है. दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखकर एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया. फिलहाल दोनों का इलाज शहर के नवजीवन मल्टिस्पेशलिटी हॉस्पीटल में चल रहा है. दोनों घायल में एक विकास कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना सोमवार की है. घटना के बाद स्थानीय लोग व पंचायती में शामिल लोगों ने आरोपित बहनोई नंटून राय व उसके भाई रायबहादुर राय को पकड़ कर रीगा पुलिस के हवाले कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में चर्चित युवा नेता विकाश कुमार को देखने के लिए अस्पताल में तांता लग गया. मंगलवार को बाजपट्टी विधायक मुकेश यादव, राजद के कार्यकारी जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र खिरहर उर्फ कब्बू, अमर कुमार व भाजपा के वरीय नेता दिलीप कुमार समेत दर्जनों नेताओं ने अस्पताल में पहुंचकर घायलों का हाल जाना.

–घायलों की बहन को आरोपितों ने घर से निकाल दिया था

इधर, घटना के संबंध में जख्मी पार्षद पुत्र धर्मेंद्र कुमार ने अपने बयान में बहनोई नंटून राय, उसके भाई रामबहादुर राय, श्रीराम राय, भांजा चंदन कुमार व भतीजा विकेश कुमार को नामजद किया है. बताया गया कि, वार्ड पार्षद लखिया देवी की पुत्री की शादी रीगा थाना क्षेत्र के बसतपुर निवासी स्व विगन राय के पुत्र नंटून राय के साथ हुई थी. शादी के वर्षों बाद नंटून राय ने दूसरी विवाह रचा अपनी पहली पत्नी और बच्चों को घर से निकाल दिया. इसी बात को सामाजिक स्तर पर सुलझाने के लिए बहनोई और उसके भाइयों ने अपने गांव बुलाया. जहां इनलोगों के पहुंचने के बाद पंचायती शुरू ही की गई थी, वार्ड पार्षद के दामाद ने अपने भाइयों के साथ मिलकर गाली-गलौज करते हुए पार्षद पुत्रों के साथ मारपीट करने लगे. इसी दौरान बहनोई नंटून राय और उसका भाई रामबहादुर राय ने अपने जेब से चाकू निकाल कर विकास व धर्मेंद्र पर चाकू से हमला कर दिया. इसमें विकास के पेट और धर्मेंद्र के जांघ में चाकू को पूरी तरह से घोंप दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है