एसएसपी ने सिपाहियों के चल रहे प्रशिक्षण का किया निरीक्षण

जिला पुलिस लाइन केंद्र में मंगलवार को पुलिसिंग व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए प्रशिक्षु सिपाहियों के चल रहे प्रशिक्षण का एसएसपी शैलेश कुमार सिन्हा द्वारा निरीक्षण किया गया.

By RANJEET THAKUR | November 25, 2025 10:10 PM

शिवहर. जिला पुलिस लाइन केंद्र में मंगलवार को पुलिसिंग व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए प्रशिक्षु सिपाहियों के चल रहे प्रशिक्षण का एसएसपी शैलेश कुमार सिन्हा द्वारा निरीक्षण किया गया.निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने प्रशिक्षु सिपाही को पूर्ण अभ्यास और अनुशासन की प्रक्रिया को बारीकी से जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया.उन्होंने स्वयं प्रशिक्षुओं को कानूनी ज्ञान, कार्यशैली और पुलिस आचरण से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं को विस्तार से जानकारी दी तथा कहा कि पुलिस की भूमिका सिर्फ अपराधियों को पकड़ना नहीं,बल्कि कानून का पालन करवाना, जनता में विश्वास कायम करना और हमेशा सतर्क रहना भी है.उन्होंने प्रशिक्षुओं को अपराधियों पर प्रभावी तरीके से नकेल कसने, गिरफ्तारी की प्रक्रिया और मौके पर निर्णय लेने जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर मार्गदर्शन दिया गया.साथ ही प्रशिक्षु सिपाहियों को साफ निर्देश दिया कि ड्यूटी के समय मोबाइल फोन का उपयोग पूरी तरह वर्जित रहेगा.कहा कि पुलिस ड्यूटी समर्पण, सतर्कता और अनुशासन की मांग करती है.इसलिए हर कर्मचारी को इन मूल सिद्धांतों को प्राथमिकता देनी चाहिये.इसके अलावा एसएसपी ने प्रशिक्षुओं को व्यावहारिक प्रशिक्षण के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि कानून की किताबें पढ़ने से अधिक जरूरी है कि उसे मैदान में सही तरीके से लागू करना.वही प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षु सिपाहियों ने भी एसएसपी से सवाल पूछे और कानूनी प्रक्रियाओं व पुलिसिंग तकनीक की बारीकियों को समझा किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है