बेला में 49 लाख नेपाली करेंसी के साथ एसएसबी के हत्थे चढ़ा युवक
सीतामढ़ी जिले के बेला थाना अंतर्गत भारत-नेपाल सीमा के कन्हवां बॉर्डर पर शुक्रवार को एक युवक 49 लाख नेपाली करेंसी के साथ एसएसबी के हत्थे चढ़ा है.
सीतामढ़ी. जिले के बेला थाना अंतर्गत भारत-नेपाल सीमा के कन्हवां बॉर्डर पर शुक्रवार को एक युवक 49 लाख नेपाली करेंसी के साथ एसएसबी के हत्थे चढ़ा है. उक्त युवक बैग में नेपाली करेंसी रखे हुए था. वह बड़ी चालाकी से बार्डर पर पहुंच कर भारतीय सीमा क्षेत्र में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था. हालांकि वह एसएसबी की पैनी नजरों से नहीं बच सका और पकड़ा गया. एसएसबी के अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं.
नेपाली करेंसी की बावत युवक से पूछताछ
बॉर्डर पर पकड़ा गया युवक जिले के बेला थाना क्षेत्र के भेड़रहिया गांव के रामस्नेही यादव का पुत्र नीतीश कुमार है. एसएसबी सूत्रों ने बताया, बॉर्डर पर सचेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में एसएसबी के जवान गश्ती कर रहे थे. इसी बीच, नेपाल से एक बाइक से एक युवक बॉर्डर पर पहुंचा. वह भारतीय सीमा में प्रवेश करने की कोशिश में था. उसकी पीठ पर एक बैग था. जवानों ने शंका पर बाइक को रोकी और बैग की तलाशी ली, तो उसमें मोटी रकम (केवल नेपाली करेंसी) थी. तब युवक को पकड़ कर एसएसबी कैंप में लाया गया. गिनती के बाद 49 लाख नेपाली करेंसी पाया गया. उसकी होंडा बाइक (बीआर 30 एआर) व नोटों को जब्त कर उससे नेपाली करेंसी के संबंध में पूछताछ की जा रही है. उक्त कार्रवाई में शामिल छह जवानों में एक रमणीक सिंह भी थे.
हवाला का पैसा होने की आशंका
जानकार सूत्रों ने बताया कि एसएसबी द्वारा जब्त की गयी उक्त राशि हवाला का हो सकती है. इसके पीछे लोगों का तर्क है कि बॉर्डर इलाके में वर्षों से हवाला का कारोबार (नेपाली व भारतीय करेंसी की अदला-बदली) होता रहा है. इस धंधे से बॉर्डर इलाके के बड़ी संख्या में युवक शामिल है, जो कमीशन पर इस धंधे से जुड़े हुए है. खबर मिली है कि परिहार प्रखंड क्षेत्र का एक जनप्रतिनिधि का पुत्र भी उक्त कारोबार से जुड़ा हुआ है. उसकी टीम में आधा दर्जन युवक काम करते है. इन युवकों का मुख्य धंधा करेंसी को नेपाली से भारतीय व भारतीय से नेपाली में बदलने का धंधा है. इसके अलावा इलाइची समेत अन्य प्रतिबंधित सामग्री नेपाल से तस्करी कर भारतीय क्षेत्र में खपाया जाता है. गौरतलब है कि कुछ माह पूर्व शहर के मेहसौल थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरानी बस स्टैंड से एक टेंपों से एक युवक को 10 लाख से अधिक नेपाली करेंसी के साथ पकड़ा गया था. उसकी पहचान नानपुर थाना क्षेत्र के कोइली निवासी स्व. रामाशीष चौधरी के पुत्र संतोष कुमार चौधरी के रूप में की गयी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
