देर रात सड़क पर उतरे एसपी, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

शनिवार की देर रात एसपी अमित रंजन ने पुनौरा, रीगा एवं सुप्पी थाना क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया. इससे पुलिस महकमे में खलबली मच गयी.

By VINAY PANDEY | June 22, 2025 6:53 PM

सीतामढ़ी. शनिवार की देर रात एसपी अमित रंजन ने पुनौरा, रीगा एवं सुप्पी थाना क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया. इससे पुलिस महकमे में खलबली मच गयी. लगातार निरीक्षण अभियान चला रहे एसपी ने एक बार फिर स्पष्ट संदेश दिया कि अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जायेगी. निरीक्षण के दौरान थाना परिसर, गश्ती वाहन और डायल-112 टीम की स्थिति का जायजा लिया. एसपी ने बताया कि सभी संबंधित पदाधिकारी ड्यूटी पर तैनात मिले, लेकिन उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि रात्रि गश्ती को और अधिक सघन बनाया जाए. उन्होंने स्पष्ट किया कि जनसंपर्क को मजबूत किए बिना अपराध पर नियंत्रण संभव नहीं है, और इसके लिए थानों को अपने सूचना तंत्र को और अधिक प्रभावी बनाना होगा. थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि वे क्षेत्रीय नेटवर्क को पुनर्संगठित कर स्थानीय स्तर पर सूचना तंत्र को और चुस्त-दुरुस्त करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है