sitamarhi news : प्राथमिकता के आधार पर सूची बना कर करें समस्या का समाधान

नगर परिषद क्षेत्र के नवसृजित वार्ड संख्या 25 अंतर्गत मध्य विद्यालय उर्दू झझिहट में शुक्रवार को आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम का आयोजन वार्ड पार्षद शुभकला देवी की अध्यक्षता में हुई

By VINAY PANDEY | May 23, 2025 10:14 PM

पुपरी. नगर परिषद क्षेत्र के नवसृजित वार्ड संख्या 25 अंतर्गत मध्य विद्यालय उर्दू झझिहट में शुक्रवार को आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम का आयोजन वार्ड पार्षद शुभकला देवी की अध्यक्षता में हुई, जिसमें डीसीएलआर अंनत कुमार, सभापति ब्रजेश कुमार जालान, उपसभापति जय प्रकाश उर्फ जय किशोर की उपस्थिति में वार्ड वासियों ने अपनी समस्याओं को उजागर किया. साफ सफाई, नाला, सड़क निर्माण, पीएम आवास योजना, वृद्धापेंशन योजना, जल जमाव की समस्या, पेयजल की समस्या समेत अन्य समस्याओं पर विस्तृत चर्चा हुई. बाद में पदाधिकारी ने संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों को प्राथमिकता के आधार पर सूची बना कर समाधान करने का निर्देश दिया. मौके पर सिटी मैनेजर चंदन कुमार, स्वच्छता पदाधिकारी दीपक कुमार, पूर्व पार्षद धर्मेंद्र पाठक, महेश चंद्र पासवान, दिलीप मल्लिक, नागेश्वर कुमार, मो मन्नान व मो अली राजा समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है