sitamarhi news : पुनौरा में सात बोतल शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

पुनौरा थाने की पुलिस ने शनिवार की देर शाम थाना क्षेत्र के गोविंद फंदह गांव में छापेमारी कर सात बोतल शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.

By VINAY PANDEY | May 18, 2025 7:07 PM

सीतामढ़ी. पुनौरा थाने की पुलिस ने शनिवार की देर शाम थाना क्षेत्र के गोविंद फंदह गांव में छापेमारी कर सात बोतल शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान स्थानीय निवासी धीरेंद्र राय के रूप में की गयी है.

पुत्री के अपहरण की दर्ज करायी प्राथमिकी

रून्नीसैदपुर. थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिक लड़की को बहला फुसला कर भगा ले जाने की प्राथमिकी स्थानीय थाना में दर्ज की गयी है. लड़की की मां के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में गांव के ही गंगा महतो के पुत्र मनोहर कुमार, गंगा महतो, पत्नी समुंद्री देवी, पुत्री अर्चना कुमारी एवं पुत्र बजरंगी महतो को आरोपित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है