नौ लीटर सौंफी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

मद्य निषेध विभाग की टीम ने भिट्ठामोड़ चेक पोस्ट के समीप वाहन चेकिंग के दौरान नौ लीटर नेपाली सौंफी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.

By VINAY PANDEY | July 16, 2025 7:21 PM

पुपरी. मद्य निषेध विभाग की टीम ने भिट्ठामोड़ चेक पोस्ट के समीप वाहन चेकिंग के दौरान नौ लीटर नेपाली सौंफी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर बाजपट्टी थाना क्षेत्र के भासर निवासी रामश्रेष्ठ महतो के पुत्र रमेश कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस संबंध में जमादार राणा विकास कुमार के आवेदन पर मद्य निषेध थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

अपह्ता बरामद, कोर्ट में अपहरण को बताया गलत

पुपरी. स्थानीय थाना कांड संख्या 258/25 के नाबालिग अपह्ता को पुलिस ने बरामद कर लिया. दारोगा शिवप्रिया कुमारी के द्वारा बरामद लड़की कोमल कुमारी को स्वीकारोक्ति बयान के लिए कोर्ट में उपस्थित किया गया. जानकारी के अनुसार, पूछताछ में तथाकथित अपह्ता कोमल ने अपहरण की बात को गलत बतायी है. बाद में कोर्ट के आदेश पर लड़की को उसके परिजन को सौंप दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है