सीतामढ़ी में उधार नहीं देने पर अपराधियों ने दांत से काट लिया दुकानदार का कान

सीतामढ़ी में पान के दुकानदार ने जब दो युवकों को उधार देने से मना किया तो उन्होंने दुकानदार के साथ पहले मारपीट की फिर उसमे से एक युवक ने अपने दांतों से ही दुकानदार के कान काट कर अलग कर दिए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2022 3:13 PM

सीतामढ़ी जिले के पुपरी से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां उधार सामान देने से इनकार करने पर पान दुकानदार की युवक ने कान काट ली. आपको यह जानकार हैरानी होगी की युवक ने किसी हथियार से नहीं बल्कि अपने दांत से ही दुकानदार के कान को काटकर अलग कर दिया. इस घटना के बाद दुकानदार की हालत खराब हो गई.

पीड़ित की पान की दुकान है 

जख्मी दूकानदार की पहचान मनोज ठाकुर के रूप में की गई है, जिसकी पान की एक दुकान है. उन्होंने बताया कि वह पुपरी के नारी पुल पर पान की दुकान चलाता है जिससे उसका जीविकोपार्जन होता है.

दुकानदार ने मांगा था बकाया 

बता दें की सोमवार देर शाम को जब थाना क्षेत्र के बेहटा के रहने वाले सरोज चौधरी और जलालपुर बेंगरी के संतोष राय दुकान पर आए और उधार में सामान मांगा. इस पर दुकानदार ने कहा की पहले का बकाया चुकाओ तभी हम सामान दे पाएंगे. तो दोनों व्यक्तियों ने बाद में बकाया चुकाने की बात की इस बात से दोनों युवक आक्रोशित हो गए और दुकानदार के साथ मारपीट करने लगे. हद तो तब हो गई जब उसने दांत से दुकानदार के कान को काटकर अलग कर दिया.

Also Read: खराब मौसम के कारण दिल्ली से पटना आने जाने वाली 10 फ्लाइटें रद्द, 24 विमान आए देर से, परेशान रहे यात्री
सुनने में आ रही परेशानी 

घायल अवस्था में मनोज ठाकुर को पीएचसी में उपचार के लिए ले जाया गया जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसे एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया है. पीएचसी के डॉक्टर ने बताया कि जख्मी का कान कटने से उसे अब सुनने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए अब उसे विशेषज्ञ के पास रेफर किया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version