अनुमंडलीय अस्पताल, बेलसंड में शुरू होगा दीदी का रसोई

जिले के अनुमंडलीय अस्पताल, बेलसंड में भी "दीदी की रसोई " का संचालन होना है. पूर्व में ही विभाग द्वारा जीविका को उक्त रसोई के संचालन का निर्देश दिया गया था.

By VINAY PANDEY | June 26, 2025 7:01 PM

सीतामढ़ी. जिले के अनुमंडलीय अस्पताल, बेलसंड में भी “दीदी की रसोई ” का संचालन होना है. पूर्व में ही विभाग द्वारा जीविका को उक्त रसोई के संचालन का निर्देश दिया गया था. हालांकि अबतक रसोई प्रारंभ नहीं किए जाने पर सिविल सर्जन डॉ अखिलेश कुमार ने जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक का ध्यान आकृष्ट कराया है.

— जीविका को ही साफ-सफाई का जिम्मा

उन्होंने जीविका के डीपीएम को कहा है कि विभागीय निर्देश के आलोक में स्थानीय सदर अस्पताल में दीदी की रसोई के द्वारा मरीजों को पथ्य अथवा आहार की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है, लेकिन अनुमंडलीय अस्पताल, बेलसंड में जीविका के द्वारा अभी तक यह सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है. उन्होंने बेलसंड में यथाशीघ्र “दीदी की रसोई ” के तहत मरीजों के लिए पथ्य अथवा आहार एवं साफ-सफाई की सुविधा प्रदान उपलब्ध कराने का आग्रह किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है