श्रीकुष्ण जन्माष्टमी कल, जिले भर में धूमधाम से की जायेगी प्रतिमा पूजा
भाद्र मास के कृष्ण पक्ष के अष्टमी तिथि पर सदियों से मनाया जाने वाला भगवान श्रीकृष्ण की जयंती कल मनायी जायेगी.
सीतामढ़ी. भाद्र मास के कृष्ण पक्ष के अष्टमी तिथि पर सदियों से मनाया जाने वाला भगवान श्रीकृष्ण की जयंती कल मनायी जायेगी. पंडित मुकेश मिश्र के अनुसार, शुक्रवार की रात को करीब एक बजे अष्टमी तिथि का प्रारंभ होगा, इसलिये इस बार 16 अगस्त, शनिवार को ही भगवान श्रीकृष्ण की जयंती एवं अष्टमी मनायी जायेगी. 16 अगस्त, शुक्रवार को ही भक्त गण व्रत रखेंगे और रात्रि 12.00 बजे जन्माष्टमी मनायी जायेगी. गुरुवार को जिले के विभिन्न निजी एवं सरकारी विद्यालयों समेत विभिन्न संस्थानों में बच्चों के बीच श्रीकृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. नन्हें-नन्हें बच्चे श्री कृष्ण और राधा के वेष बनाकर उत्साह में दिखे. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर सबसे अधिक छोटे-छोटे बच्चों, किशोर व युवाओं में उत्साह देखा जा रहा है. शहर से लेकर गांव-गांव तक किशोर व युवा पूजा समितियां बनाकर जगह-जगह छोटे-छोटे पूजा पंडाल का निर्माण करवाकर प्रतिमा पूजा करने की तैयारी में है. आज से पूजा पंडाल का निर्माण और सजावट का कार्य तेज हो जायेगा. शहर से लेकर जिले भर के बाजारों में दुकानों में श्रीकृष्ण व राधा के एक से बढ़कर एक रंग-बिरंगे परिधान सजाये गये हैं. लोग अपने बच्चों के लिये कान्हा व राधा रानी का रंग-बिरंगे परिधानों की खरीददारी की. हर तरफ श्री कृष्ण के भजन व संगीत सुनायी दे रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
