अनुपस्थित रहने वाले चिकित्सक से शो-कॉज

इमरजेंसी वार्ड की ड्यूटी में लापरवाही की सूचना पर सदर अस्पताल के चिकित्सक डा राजीव कुमार से स्पष्टीकरण को लेकर पत्र जारी किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 11, 2024 8:54 PM

सीतामढ़ी. इमरजेंसी वार्ड की ड्यूटी में लापरवाही की सूचना पर सदर अस्पताल के चिकित्सक डा राजीव कुमार से स्पष्टीकरण को लेकर पत्र जारी किया गया है. उपाधीक्षक कार्यालय से जारी पत्र में 9 अप्रैल की सुबह इमरजेंसी वार्ड में सुबह 8 से 2 बजे तक की ड्यूटी में कुछ मरीजों को देखने के बाद कही चले जाने का आरोप लगाया गया है. वही ड्यूटी से चले जाने के कारण कुछ मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. कहा गया है कि, आपका यह कृत्य सरकारी सेवा नियमावली के विपरीत है. साथ ही कार्य के प्रति आपकी लापरवाही का द्योतक है. पत्र प्राप्ति के दो दिनों के अन्दर स्पष्टीकरण देने, नहीं देने पर विभागीय कार्रवाई हेतु उच्चाधिकारी को संसूचित करने व जवाब संतोषप्रद नहीं होने की स्थिति में विभागीय कार्रवाई हेतु प्रकिया प्रारंभ की जाने की बात कही गयी है.