Sitamarhi:शिवहर भाजपा ने बिहार बंद को पूरी तरह से बताया फ्लॉप

भाजपा जिलाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह एवं शिवहर संगठन ने बुधवार को इंडिया गठबंधन द्वारा एक दिवसीय चक्का जाम एवं बिहार बंद को पूरी तरह से फ्लॉप बंदी बताया है.

By RANJEET THAKUR | July 9, 2025 10:48 PM

शिवहर. भाजपा जिलाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह एवं शिवहर संगठन ने बुधवार को इंडिया गठबंधन द्वारा एक दिवसीय चक्का जाम एवं बिहार बंद को पूरी तरह से फ्लॉप बंदी बताया है.उन्होंने कहा कि मतदाता सूची का सत्यापन के लिए निर्वाचन आयोग ने एक पहल किया है.जिससे फर्जी मतदाता का नाम काटा जाए.किंतु खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे वाली कहावत को चरितार्थ करने के लिए इन लोगों ने एक हथकांडा अपनाया है.जो की शिवहर की जनता अपने समझदारी का परिचय देते हुए इनके बंदी को पूरी तरह से फ्लॉप कर दिया है.उन्होंने एक संदेश देकर कहा कि इंडिया गठबंधन एक फ्लॉप गठबंधन है और बिहार की जनता लालटेन युग को दोबारा देखना नहीं चाहती है.इसलिए जनता जनार्दन ने यह बता दिया है कि यह मोदी युग है और मोदी युग में सब कुछ ठीक-ठाक है.कहा कि जनता चाहती है सबका साथ, सबका विकास सबका, सबका विश्वास और सबके प्रयास से बिहार का दिन दूना रात चौगुन विकास रथ जारी है.कहा कि इंडिया गठबंधन के चक्का जाम और बिहार बंदी से यहां कुछ भी होने वाला नहीं है.बंदी पूरी तरह नकारा गया है.कहीं किसी प्रकार का शिवहर में बंदी नहीं दिखाई दिया है.वही इस बंदी को पूरी तरह से फ्लॉप करार देने वालों में भाजपा के बिहार प्रदेश कार्य समिति के सदस्य एवं पूर्व विधायक ठाकुर रत्नाकर राणा, पूर्व जिलाध्यक्ष संजीव कुमार पांडे, रामकृपाल शर्मा, जिला उपाध्यक्ष डॉ नूतन माला सिंह, जयप्रकाश गुप्ता, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष बसंत कुमार सिंह, जिला महामंत्री विनय कुमार सिंह, राजेश कुमार राजू, धर्मेंद्र कुमार पांडे समेत कई कार्यकर्ताओं ने इस बंदी को नकारा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है