हर-हर महादेव के जयघोष से गुंजायमान होता रहा शिवालय, बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

सावन मास के चौथे दिन व प्रथम सोमवारी के अवसर पर अनुमंडल मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्र स्थित विभिन्न शिवालयों में अहले सुबह कड़ी धूप व गर्मी होने के बावजूद जलाभिषेक करने हेतु श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.

By VINAY PANDEY | July 14, 2025 7:28 PM

पुपरी. सावन मास के चौथे दिन व प्रथम सोमवारी के अवसर पर अनुमंडल मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्र स्थित विभिन्न शिवालयों में अहले सुबह कड़ी धूप व गर्मी होने के बावजूद जलाभिषेक करने हेतु श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. बोलबम, हर हर बमबम, हर हर महादेव, ॐ नमः शिवाय, श्री शिवाय नमस्तुभ्यम् के जयघोष से सभी शिवालय समेत आसपास के क्षेत्र गुंजायमान रहा. जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालु अहले सुबह से बोल बम, हर हर महादेव के जयघोष के साथ गंगाजल, दूध, कुआं की जल, बालगंगा की जल, वल्वपत्र, अक्षत, मधु, धी, भांग, अकौन व जहरकनईल की फूल व फल, कमल की फुल आदि के साथ जलाभिषेक किया. शहर के नागेश्वरनाथ महादेव, पंचेश्वरनाथ महादेव, झझिहट के रामेश्वरनाथ महादेव, डुम्हारपट्टी के बाबा धुर्जटीनाथ महादेव व भीमा मकलेश्वर में बाबा मकलेश्वरनाथ महादेव मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की कतार लगी रही. विधि व्यवस्था व सुरक्षा की दृष्टिकोण से पुलिस प्रशासन व मंदिर समिति के सदस्यगण मुस्तैद दिखें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है