कुनैया सरेह में अधेड़ का शव मिलने से सनसनी

सरेह में शनिवार को एक अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. शव को देखने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

By VINAY PANDEY | August 16, 2025 7:10 PM

बेला. थाना क्षेत्र के कुनैया गांव के सरेह में शनिवार को एक अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. शव को देखने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, सीतामढ़ी भेज दिया है. थानाध्यक्ष अचल अनुराग ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शव के बाल एवं दाढ़ी बेतरतीब ढंग से बढ़े हुए हैं. प्रतीत होता है कि वह कोई विक्षिप्त रहा होगा. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है एवं मामले की बारीकी से जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है