sitamarhi news : भारत-नेपाल सीमा पर बटालियन की तैनाती से क्षेत्र की सुरक्षा को मिली मजबूती
भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल(एसएसबी) 51वीं बटालियन सीतामढ़ी-II द्वारा शुक्रवार को 13वां स्थापना दिवस मनाया गया.
सीतामढ़ी. भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल(एसएसबी) 51वीं बटालियन सीतामढ़ी-II द्वारा शुक्रवार को 13वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस अवसर पर नगर के औद्योगिक क्षेत्र स्थित मुख्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसमें जवानों के लिए वॉलीबॉल मैच, बच्चों के लिए जलेबी दौड़ और 100 मीटर दौड़, संदीक्षा सदस्यों के लिए म्यूजिकल चेयर, सांस्कृतिक कार्यक्रम व बड़े खाने का आयोजन किया गया. जिसमें मोटे अनाज से बनने वाले व्यंजन बनाए गए. कार्यक्रम का शुभारंभ कमांडेंट संजीव कुमार सिंह द्वारा किया गया. उन्होंने सभी जवानों एवं उनके परिवार जनों को बटालियन के स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी. संबोधित करते कहा कि 51वीं बटालियन भारत-नेपाल की संवेदनशील खुली अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा का दायित्व संभाल रही है. इस बटालियन का कार्यक्षेत्र काफी चुनौतीपूर्ण है. बटालियन की सीमा पर तैनाती से क्षेत्र की सुरक्षा को मजबूती मिली है.इस बटालियन की स्थापना 23 मई 2012 को अररिया जिले के बथनाहा में हुई. इस बटालियन ने विगत वर्ष में नशीले पदार्थों, भारतीय मुद्रा, अन्य मुद्रा, प्रतिबंधित पदार्थ, सोना चांदी, देशी हथियार, कारतूस, मानव तस्करी, प्रतिबंधित दवाइयों की जब्ती तथा गिरफ्तारी कर राष्ट्र सुरक्षा में सराहनीय कार्य किया है.
— अबतक सात देशों के नागरिकों की हुई है गिरफ्तारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
