sitamarhi news : बॉर्डर इलाके में संदिग्ध ड्रोन को लेकर हाइ अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां

सीमावर्ती क्षेत्र में 26 मई की देर रात एक साथ कई ड्रोन को आसमान में उड़ते देखे जाने के बाद से इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात सुरक्षा एजेंसियां व पुलिस प्रशासन पूरी तरह से हाइ अलर्ट पर हैं.

By VINAY PANDEY | May 28, 2025 7:48 PM

सुरसंड(सीतामढ़ी). सीमावर्ती क्षेत्र में 26 मई की देर रात एक साथ कई ड्रोन को आसमान में उड़ते देखे जाने के बाद से इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात सुरक्षा एजेंसियां व पुलिस प्रशासन पूरी तरह से हाइ अलर्ट पर हैं. ड्रोन था या कुछ और इसकी भी पुष्टि अब तक नहीं हो सकी है. प्रभारी थानाध्यक्ष सह अपर थानाध्यक्ष अचल अनुराग ने बताया कि इस संदर्भ में उनकी बात स्थानीय एसएसबी कैंप के अधिकारी से हुई है. पर, कोई विशेष जानकारी नहीं मिल सकी है. वहीं, भिट्ठा थानाध्यक्ष रविकांत कुमार ने बताया कि उन्होंने नेपाल की पुलिस प्रशासन से बात की है. पर, नेपाल पुलिस को भी इस संबंध में कोई विशेष जानकारी हासिल नहीं हो सकी है. इंडो-नेपाल भिट्ठामोड़ बॉर्डर पर तैनात एसएसबी के अधिकारी व जवान सतर्कता के साथ कड़ी नजर रख रहे हैं. मालूम हो कि 26 मई की रात आसमान में एक साथ कई ड्रोन उड़ने की खबर मिलते ही प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गयी थी. सुरक्षा एजेंसियां व पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गयी थी. उक्त ड्रोन कहां से आया व कहां गया?, फिलहाल इसका पता नहीं चल रहा है. फिलवक्त स्थिति सामान्य है. पर, पुलिस प्रशासन व सुरक्षा एजेंसियां 24 घंटे हाइ अलर्ट पर हैं. आसमान में ड्रोन उड़ने की खबर के बाद से वे लोग हाइ अलर्ट हो गये. इस बाबत पुपरी के एसडीपीओ अतनु दत्ता ने बताया कि उन्हें भी ड्रोन के संबंध में कोई विशेष जानकारी नहीं मिल सकी है. सीमावर्ती क्षेत्र के पुलिस प्रशासन व सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है