Sitamarhi : तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पलटी, चालक समेत तीन जख्मी, हालत गंभीर
थाना क्षेत्र के अड़ैला चौड़ के पास(मधवापुर-चोरौत एनएच 227) शनिवार को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गयी.
— मधवापुर-चोरौत एनएच 227 अड़ैला चौड़ के पास घटना
— सभी जख्मी मुजफ्फरपुर का है रहनेवाला, मधुबनी से मुजफ्फरपुर लौटने के क्रम में हादसा
चोरौत
. थाना क्षेत्र के अड़ैला चौड़ के पास(मधवापुर-चोरौत एनएच 227) शनिवार को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गयी. इस दुर्घटना में स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार चालक समेत तीन लोग जख्मी हो गये. जख्मी लोगों की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के मझौलिया गुमटी निवासी शनिदेव तिवारी के 48 वर्षीय पुत्र जितेंद्र तिवारी, सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर निवासी स्व दीपनारायण गोस्वामी के 35 वर्षीय पुत्र गोलु गोस्वामी एवं ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुरा निवासी स्व मुरारी साह के 42 वर्षीय पुत्र नवीन कुमार के रुप में की गयी है. घटना की जानकारी मिलते ही डायल 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर तीनों जख्मी को एंबुलेंस से स्थानीय सीएचसी लाया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ अभय कुमार सिंह ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों जख्मी व्यक्तियों की गंभीर स्थिति देखते हुए सीतामढ़ी सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार, स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार लोग मधुबनी जिले के मधवापुर से वापस अपने घर मुजफ्फरपुर जा रहे थे. तेज रफ्तार रहने के कारण स्कॉर्पियो अड़ौला चौड़ में पुलिया के समीप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गयी. गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी की गाड़ी पलटने के बाद पुनः सीधी खड़ी हो गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
