sitamarhi news : 900 बोतल सौंफी शराब व तीन बाइक जब्त, तस्कर फरार
मद्य निषेध विभाग की टीम ने सुरसंड थाना क्षेत्र के बखरी चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान 900 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ तीन बाइक को जब्त कर लिया है.
पुपरी. मद्य निषेध विभाग की टीम ने सुरसंड थाना क्षेत्र के बखरी चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान 900 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ तीन बाइक को जब्त कर लिया है. वहीं, तस्कर भागने में सफल रहा. इस संबंध में जमादार कर्ण कुमार के आवेदन पर मद्य निषेध थाना में अज्ञात तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. शराब के नशे में हंगामा करता युवक गिरफ्तार बाजपट्टी. थाने की पुलिस ने सोमवार की देर शाम रायपुर बाजार चौक पर शराब के नशे में हल्ला हंगामा कर रहे एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक की पहचान कृष्ण कुमार पटेल के रुप में की गयी है. बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
