लापरवाह 10 पुलिस अधिकारियों का वेतन बंद

कार्य में लापरवाही बरतने पर एसपी अमित रंजन ने सीधी कार्रवाई करते हुए 10 पुलिस पदाधिकारी के वेतन भुगतान पर रोक लगा दिया है.

By VINAY PANDEY | June 9, 2025 7:15 PM

सीतामढ़ी. कार्य में लापरवाही बरतने पर एसपी अमित रंजन ने सीधी कार्रवाई करते हुए 10 पुलिस पदाधिकारी के वेतन भुगतान पर रोक लगा दिया है. एसपी ने लापरवाह पुलिस अधिकारियों को 24 घंटा के अंदर विभागीय कार्रवाई के विरूद्ध अपना स्पष्टीकरण देने को कहा है. एसपी ने ईआरवी प्रतिनियुक्त थाना सोनबरसा थाना के सहायक अवर निरीक्षक अन्नु भारती, मोहन कुमार, चोरौत थाना के योगेन्द्र सिंह, दिनदयाल प्रसाद, कन्हौली थाना के सहायक अवर निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह, शंकर दास, रिंकू कुमार व बाजपट्टी थाना के प्रदीप साह, सुबोध कुमार सिंह व रामनारायण प्रसाद का नाम शामिल है. इधर, विधि-व्यवस्था में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर एसपी की कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है. –एसपी की सीधी कार्रवाई से हड़कंप

एसपी ने उक्त पुलिस पदाधिकारियों को बताया है कि प्रभारी डीसीसी सीतामढ़ी जिला द्वारा एसपी कार्यालय में प्रतिवेदन समर्पित किया गया है. जिसमें उल्लेखित है कि ईआरवी में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा टैब को बंद रखा जाता है तथा खुलने पर 10-12 घंटा के बाद रिच कर दिया जाता है. जिस कारण सीतामढ़ी जिला का रिस्पॉन्स टाईम हमेशा बढ़ जाता है. संबंधित थाना ईआरवी में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी के द्वारा कन्ट्रोल रूम से कॉल जाने पर भी कॉल नही उठाया जाता है, अपने मन मुताबिक टैब ऑन किया जाता है तथा किसी भी टाईम का इवेन्ट को रिच कर दिया जाता है, जो इनके कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही को दर्शाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है