369041 पेंशनधारियों के खाते में 41.41 लाख रुपये अंतरित
सीएम नीतीश कुमार ने 21 जून 25 को सामाजिक सुरक्षा के पेंशनधारियों की पेंशन को 400 से बढ़ाकर 1100 रुपये करने की घोषणा की थी. यह राशि रविवार को पेंशनधारियों के खाते में भेज दी गई.
By VINAY PANDEY |
August 10, 2025 7:01 PM
सीतामढ़ी. सीएम नीतीश कुमार ने 21 जून 25 को सामाजिक सुरक्षा के पेंशनधारियों की पेंशन को 400 से बढ़ाकर 1100 रुपये करने की घोषणा की थी. यह राशि रविवार को पेंशनधारियों के खाते में भेज दी गई. पेंशन की राशि डीबीटी के माध्यम से वृद्ध जनों, विधवाओं व दिव्यांग के खातों में सीधे अंतरित की गई है. इसको लेकर पटना में सीएम की मौजूदगी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसका सीधा प्रसारण पूरे राज्य में किया गया. — समाहरणालय में हुआ मुख्य कार्यक्रम
...
जिला स्तर पर समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में मुख्य कार्यक्रम हुआ. प्रखंड मुख्यालय, नगर निकाय, पंचायत व राजस्व ग्राम इत्यादि में कुल 805 स्थलों पर कार्यक्रम हुए. मौके पर डीएम रिची पांडेय ने सीएम कुमार के संदेशों व विचारों से आमजन को अवगत कराया और कहा कि वृद्धजन, विधवा एवं दिव्यांगजनों के आर्थिक व सामाजिक उत्थान के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है. सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक लाल कृष्ण राय ने जानकारी दी कि जिला में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन के 1,18,073 वृद्धजनों के लिए 12,99,04,900 रुपये, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन के तहत 26394 पेंशनधारियों के लिए 2,91,72,800 रुपये, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निशक्तता पेंशन के 3076 पेंशनधारियों के लिए 33,88,800, मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के 175570 लाभार्थियों के लिए 20,071,6,000 रुपये, राज्य लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 15745 पेंशनधारियों के लिए 17599800 रुपये ,बिहार राज्य निशक्तता पेंशन योजना के 30183 लाभार्थियों के लिए 3,33,79,500 सहित कुल 3,69,041 पेंशनधारियों के लिए कुल 41 करोड़ 41 लाख 61 हजार 800 रुपये की राशि पेंशनधारियों के खाते में डीबीटी के माध्यम से अंतरित की गई है. मौके प डीडीसी संदीप कुमार व आईसीडीएस की डीपीओ सरिता कुमारी समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है