नानपुर में गन प्वाइंट पर सीएसपी संचालक से 4.5 लाख लूटे

सूचना मिलने पर नानपुर के प्रभारी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार व बोखरा थानाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार सशस्त्र बलों के साथ पहुंचे.

By Prabhat Khabar News Desk | February 17, 2025 9:59 PM

नानपुर (सीतामढ़ी) . नानपुर थाने के कौड़िया रायपुर गांव में पंजाब नेशनल बैंक के सीएसपी संचालक के कर्मी से सोमवार को गन प्वाइंट पर नकाबपोश तीन बदमाशों ने 4.5 लाख रुपये लिया. घटना दोपहर तकरीबन 2.45 बजे की है. सूचना मिलने पर नानपुर के प्रभारी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार व बोखरा थानाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार सशस्त्र बलों के साथ पहुंचे. तब तक लुटेरे फरार हो चुके थे. लोगों की निशानदेही पर पुलिस जीप से लुटेरों के भागने वाले रास्ते पर पीछा किया गया, लेकिन बदमाश भूमिगत हो चुके थे.

हेलमेट व मास्क पहने थे तीनों

सीएसपी बैंक के कर्मी गुड्डू कुमार पंडित ने बताया कि वह सीएसपी काउंटर के अंदर बैठा था. उसी समय हेलमेट व मास्क पहनकर तीन बदमाश अंदर घुसने के बाद पिस्टल तान काउंटर से लगभग 4.5 लाख रुपये निकाल लिये. इस दौरान बदमाशों ने सीसीटीवी के हार्ड डिस्क को अपने पास रख लिया. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद एक बाइक पर सवार होकर तीनों बदमाश फरार हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है