Sitamarhi:प्रसव पीड़िता के साथ लापरवाही के आरोप में जीएनएम का स्थानांतरण, तीन दिन का वेतन भी कटा

इसको लेकर पीड़िता के पति अवधेश कुमार दास ने आपत्ति व्यक्त करते हुए न्यायालय जाने की बात कही है.

By RANJEET THAKUR | December 13, 2025 6:24 PM

बथनाहा. स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रसव वार्ड में बीते नौ अक्टूबर को भर्ती मरीज के साथ प्रसव के दौरान लापरवाही बरतने वाली जीएनएम भारती कुमारी को सिविल सर्जन डॉ अखिलेश कुमार ने उप स्वास्थ्य केंद्र, मझौलिया में प्रतिनियोजित कर दिया है. वहीं, आर्थिक दंड के तौर पर तीन दिन का वेतन भी काटा है. इसको लेकर पीड़िता के पति अवधेश कुमार दास ने आपत्ति व्यक्त करते हुए न्यायालय जाने की बात कही है. दरअसल, बीते नौ अक्टूबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बथनाहा में रनौली पंचायत के मदनपट्टी गांव निवासी अवधेश कुमार दास अपनी पत्नी किरण देवी को प्रसव को लेकर भर्ती कराया था. ड्यूटी पर जीएनएम भारती कुमारी व ममता डिंपल कुमारी थीं. अवधेश के अनुसार, दोनों के द्वारा प्रसव के लिये दो हजार रुपये की मांग की गयी थी. नहीं देने पर गलत दवाइयां दे दी, जिससे मरीज की तबीयत बिगड़ गयी. इसके बाद मरीज को सीतामढ़ी ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों द्वारा गंभीर स्थिति को देखते हुए मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया. मुजफ्फरपुर के अस्पताल में बच्चे का जन्म हुआ, करीब महीने भर तक इलाज चला. इस बीच मरीज के पति अवधेश कुमार दास ने चिकित्सा विभाग में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी, जिसके आलोक में बीते 18 नवंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की गठित टीम के पदाधिकारियों द्वारा जांच कर सीएस को रिपोर्ट प्रस्तुत किया गया. रिपोर्ट के आधार पर सीएस द्वारा उक्त कार्रवाई की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है