50% टैरिफ वापस लो, ट्रेड से कृषि को मुक्त करो

संयुक्त किसान मोर्चा तथा ट्रेड यूनियन संगठन के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को शहर के मेहसौल चौक से कारगिल चौक तक विरोध प्रदर्शन किया.

By VINAY PANDEY | August 13, 2025 6:55 PM

सीतामढ़ी. संयुक्त किसान मोर्चा तथा ट्रेड यूनियन संगठन के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को शहर के मेहसौल चौक से कारगिल चौक तक विरोध प्रदर्शन किया. वहीं, कारगिल चौक पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप तथा भारतीय प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया. इस दौरान जमकर नारेबाजी की गयी. कारगिल चौक पर सभा के माध्यम से प्रस्ताव पारित कर केंद्र तथा राज्य सरकार से चार श्रम कोड वापस लेने, एमएसपी सीटू 50% पर कानून बनाने, कृषि कर्ज माफी, रीगा चीनी मिल के पुराने कामगारों की पुर्नबहाली, भूधारियों की सहमति से भूमि अधिग्रहण करने, जमला के बागमती कटाव पीडितों को पुनर्वास, उचित मुआवजा तथा राहत देने, सुखाड़ तथा पेयजल संकट का स्थायी समाधान करने, पलायन रोकने-रोजगार देने, अंचल तथा डीसीएलआर स्तर से दाखिल-खारिज में तेजी लाने तथा रिश्वतखोरी बंद करने, 60 वर्ष से उपर के सभी किसान-मजदूरों को 10 हजार मासिक पेंशन देने की मांग की गयी. वहीं, आंदोलन तेज करने का ऐलान किया गया. प्रदर्शन एवं सभा में संयुक्त किसान मोर्चा के नेता प्रो आनंद किशोर, जयप्रकाश राय, जलंधर यदुवंशी, बैद्यनाथ हाथी, देवेंद्र यादव, संजय कुमार, ट्रेड यूनियन नेता दिनेशचंद्र द्विवेदी, दिलीप पांडेय, महेश झा, मोर्चा नेता प्रो दिगंबर ठाकुर, अवधेश यादव, अश्विनी मिश्र, मो गयासुद्दीन, मदन राय, सुरेश बैठा, नंदकिशोर मंडल, ऋषिकेश कुमार, विश्वनाथ बुंदेला, हंसराज यादव, नवीन कुमार, वासुदेव दास, अमरेंद्र राय, मुरारी यादव, लालचंद साह, विपिन राज, शिवजी राय, लालबाबू महतो, बैद्यनाथ ठाकुर, बबलू, अनवर, पीतांबर राम सहित अन्य कई लोग शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है