sitamarhi news : रुपए की लेनदेन के विवाद में राजद जिला उपाध्यक्ष की पीट-पीटकर हत्या
पैसे के लेने की विवाद में राजद जिला उपाध्यक्ष 70 वर्षीय राम जीनीस राय को पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है.
सीतामढ़ी. पैसे के लेने की विवाद में राजद जिला उपाध्यक्ष 70 वर्षीय राम जीनीस राय को पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार डुमरा थाना क्षेत्र के लगमा गांव निवासी दिनेश सिंह कुशवाहा के साथ राजद जिला उपाध्यक्ष का रुपए का लेनदेन था. मृतक के बड़े भाई बृज विहारी राय ने बताया कि 23 अप्रैल को छोटा भाई राम जीनीस राय लगमा निवासी व आरोपी दिनेश सिंह कुशवाहा के घर के पास चाय की दुकान पर पहुंचकर रुपए की मांग की. इसको लेकर विवाद बढ़ता चला गया.विवाद बढ़ने के दौरान दिनेश कुशवाहा ने अपने अन्य साथी के साथ मिलकर राजद जिला उपाध्यक्ष पर ईट से हमला कर दिया. स्थानीय लोगों ने घायल अवस्था में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से चिंताजनक देखते हुए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. शुक्रवार की सुबह 11.30 बजे पीएमसीएच पटना में उनकी मौत हो गयी. परिजनों ने शव को लेकर वापस सीतामढ़ी पहुंचे. राजद जिला उपाध्यक्ष की मौत की खबर सुनते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. एनएच 77 लगमा डीसी के पास शव को रखकर घंटों जाम कर बवाल काटा गया .सूचना पर डुमरा थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझा बूझकर जाम को समाप्त कराया. वही शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.इधर राजद जिला उपाध्यक्ष के पुत्र शशि कुमार ने डुमरा थाना पुलिस को एक आवेदन दिया है. बताया है कि लगमा गांव निवासी दिनेश कुशवाहा के साथ रुपए का लेन देन था. बहन की शादी के लिए रुपए मांगने पर आरोपी के द्वारा पीट-पीट कर जख्मी कर दिया गया. जिसके कारण इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है घटना के सभी बिंदुओं पर जांच कर दोषी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
