डीएम ने की भीषण गर्मी, हिट वेब एवं अगलगी से बचाव एवं सुरक्षा की तैयारियों की समीक्षा

डीएम रिची पांडेय की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें भीषण गर्मी, हिट वेब (लू) एवं अगलगी से बचाव एवं सुरक्षा को लेकर की गई तैयारियों की समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई.

By VINAY PANDEY | March 25, 2025 10:34 PM

डुमरा. समाहरणालय स्थित विमर्श कक्ष में मंगलवार को डीएम रिची पांडेय की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें भीषण गर्मी, हिट वेब (लू) एवं अगलगी से बचाव एवं सुरक्षा को लेकर की गई तैयारियों की समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई. बैठक में अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन, अपर नगर आयुक्त समेत सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं सभी सीओ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे. समीक्षा के दौरान डीएम द्वारा सभी महत्वपूर्ण विभागों को समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश दिया गया. बढ़ते तापमान एवं लू के संभावित प्रकोप को देखते हुए पीएचइडी, शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग, जन संपर्क विभाग, पशुपालन, विद्युत, श्रम विभाग, ग्रामीण विकास, नगर निगम एवं निकायों को अलर्ट मोड में रहने को निर्देशित किया गया. नगर निगम को शहरी क्षेत्र में सार्वजनिक जगहों पर स्थानीय निकायों द्वारा प्याऊ की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. वहीं, स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, रेफरल अस्पतालों, सदर अस्पताल एवं अनुमंडलीय अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में लू एवं अगलगी से प्रभावितों के इलाज हेतु विशेष व्यवस्था कर ली जाए. अत्यधिक गर्मी से पीड़ित व्यक्तियों के इलाज हेतु आवश्यकता अनुसार अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें एवं लू से पीड़ित बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों का विशेष ध्यान रखा जाए. वही पीएचईडी को खराब पड़े चापाकलों की शीघ्र मरम्मती करने का निर्देश दिया गया. इस तरह आईसीडीएस, सूचना जन संपर्क विभाग, शिक्षा विभाग, पशुपालन विभाग समेत अन्य विभागों को आवश्यक निर्देश दिए गए. डीपीआरओ को इसके लिए प्रचार-प्रसार की व्यवस्थ सुनिश्चित कराने को निर्देशित किया गया. बताया गया कि स्वास्थ्य विभाग को पर्याप्त मात्रा में ओआरएस पैकेट सभी पीएचसी को उपलब्ध कराया गया है. डीएम ने निर्देश दिया संबंधित कार्रवाई का दैनिक प्रतिवेदन उपलब्ध कराना है. बैठक में स्वास्थ्य विभाग को बढ़ते तापमान के मद्देनजर एईएस/चमकी बुखार की संभावना को देखते हुए अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया. सभी बीडीओ और सीओ को निर्देश दिया गया कि पंचायत स्तर पर नियमित रूप से बैठक कर एईएस/ चमकी बुखार से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक करना सुनिश्चित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है