sitamarhi news : महाराणा प्रताप के आदर्शों पर चलने का लिया संकल्प

श्री राजपूत करणी सेना के तत्वावधान में शुक्रवार को नगर के गोयनका कॉलेज स्थित महाराणा प्रताप प्रतिमा स्थल पर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती मनायी गयी.

By VINAY PANDEY | May 9, 2025 7:10 PM

सीतामढ़ी. श्री राजपूत करणी सेना के तत्वावधान में शुक्रवार को नगर के गोयनका कॉलेज स्थित महाराणा प्रताप प्रतिमा स्थल पर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती मनायी गयी. इसका नेतृत्व सेना के जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी सिंह ने किया. करणी सेना के सदस्यों एवं अन्य लोगों ने वीर महाराणा प्रताप की महानता को सलाम करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की. जिलाध्यक्ष सिंह ने कहा इस वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती पर पुष्पों के माध्यम से उनके बलिदान, देशभक्ति और अदम्य साहस के प्रतीक के रूप में सम्मान प्रकट किया गया. उन्होंने कहा इसका उद्देश्य यह है कि नई पीढ़ी महाराणा प्रताप की वीरता और स्वतंत्रता की लड़ाई से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में उनका आदर्श स्थापित करे. इस दौरान करणी सैनिक सहित आम नागरिकों ने इस आयोजन में भाग लेकर महाराणा प्रताप के आदर्शों और उनके राष्ट्रप्रेम का पुनरुज्जीवन करने का संकल्प लिया. इस मौके पर उदय सिंह, रितेश रमन सिंह, चुनचुन सिंह, पिंटू सिंह, विमल सिंह, गुलशन सिंह, सूर्य प्रताप सिंह, अजीत सिंह, अमरेश मुखिया, शुभेंदु सौरभ, अभय प्रताप, अभिषेक सिंह, मधुरेंद्र सिंह चौहान, विक्की सिंह, संजय सिंह, विशाल सिंह, रंजीत सिंह, राहुल कुमार, धर्मेंद्र कुमार, पंकज कुमार, राजेश कुमार, पारस सिंह, जगरनाथ कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है