sitamarhi news : अगलगी में आवासीय व एक मवेशी घर जल कर राख

प्रखंड क्षेत्र के कौड़ियालालपुर पंचायत अंतर्गत लालपुर वार्ड संख्या पांच में हुई अगलगी की घटना में स्थानीय तिलक राम के पुत्र श्यामू राम का घर जलकर राख हो गया.

By VINAY PANDEY | May 27, 2025 7:19 PM

रुन्नीसैदपुर. प्रखंड क्षेत्र के कौड़ियालालपुर पंचायत अंतर्गत लालपुर वार्ड संख्या पांच में हुई अगलगी की घटना में स्थानीय तिलक राम के पुत्र श्यामू राम का घर जलकर राख हो गया. पीड़ित ने बताया कि मंगलवार की सुबह खाना बनाने के क्रम में घर में आग लग गई, जिसमें घर में रखे अनाज, कपड़े, फर्नीचर, सोना चांदी के आभूषण, बैंक पासबुक, अन्य आवश्यक कागजात व पेटी बक्सा में रखे करीब 40 हजार जलकर नष्ट हो गया. आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते हीं देखते पड़ोस के गंगा महतो के पुत्र राकेश महतो के मवेशी घर को अपनी चपेट में ले लिया. पीड़ित ने बताया कि मवेशी घर में रखे जलावन, मवेशी का चारा व भूसा समेत अन्य सामान जलकर नष्ट हो गया. ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. घटना की पुष्टि करते हुए स्थानीय मुखिया अवधेश साह ने बताया कि उन्होंने अपने निजी कोष से अग्नि पीड़ित परिवार के लिए खाद्यान्न उपलब्ध कराया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है