29 को पटना में आयोजित वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन में भाग लेने का आग्रह

स्थानीय वैश्य अतिथि भवन में सोमवार को वैश्य समाज की बैठक नगर परिषद के उप सभापति जयप्रकाश उर्फ जय किशोर की अध्यक्षता में हुई.

By VINAY PANDEY | June 16, 2025 6:56 PM

पुपरी. स्थानीय वैश्य अतिथि भवन में सोमवार को वैश्य समाज की बैठक नगर परिषद के उप सभापति जयप्रकाश उर्फ जय किशोर की अध्यक्षता में हुई. कार्यक्रम में विधायक सह राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर महासेठ व प्रदेश अध्यक्ष पीके चौधरी बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति थे. संचालन सचिन गौरव ने किया. इस दौरान 29 जून को पटना में आयोजित वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन की सफलता पर विस्तार से चर्चा की गयी. राष्ट्रीय व प्रदेश अध्यक्ष ने अधिक से अधिक लोगों को उक्त सम्मेलन में भाग लेने का आग्रह किया. मौके पर कामेश्वर जायसवाल, विजय प्रसाद, मुखिया राजेश गुप्ता, राजन कुमार, दीपक राज, विजय चौधरी, विनोद कुमार बम बम, सुभाष गुप्ता, राज किशोर प्रसाद, सीता प्रसाद, रवि जायसवाल, प्रियांशु राज भारती, अभिषेक कुमार, किशोरी शरण बिहारी व किशन जायसवाल समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है