बेलसंड बाजार में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान

एसडीओ वंदना सिन्हा के आदेश के आलोक में सोमवर को बेलसंड बाजार की मुख्य सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया गया.

By VINAY PANDEY | August 11, 2025 7:18 PM

बेलसंड. एसडीओ वंदना सिन्हा के आदेश के आलोक में सोमवर को बेलसंड बाजार की मुख्य सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. इस अभियान के तहत नगर पंचायत के मुख्य द्वार से मस्जिद रोड एवं कदम चौक तक अतिक्रमण हटाया गया. अभियान में सीओ अशोक कुमार, थानाध्यक्ष सुशील कुमार सिंह, नप के कार्यपालक पदाधिकारी पंकज कुमार, सहायक लोक स्वच्छता अपशिष्ट पदाधिकारी, अंचल अमीन मनोरंजन कुमार व राजस्व कर्मचारी संजय कुमार समेत पुलिस बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है