वोटर अधिकार यात्रा की सफलता पर विचार
वोटर अधिकार यात्रा को सफल बनाने को लेकर रविवार को प्रखंड क्षेत्र के महा गठबंधन कार्यकर्ताओं की बैठक राजद नेता व पूर्व मुखिया इसरारुल हक की अध्यक्षता में हुई.
चोरौत. 28 अगस्त को सीतामढ़ी में प्रस्तावित कांग्रेस नेता राहुल गांधी एवं राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव की वोटर अधिकार यात्रा को सफल बनाने को लेकर रविवार को प्रखंड क्षेत्र के महा गठबंधन कार्यकर्ताओं की बैठक राजद नेता व पूर्व मुखिया इसरारुल हक की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान कार्यक्रम की सफलता के लिए अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित कराने का निर्णय लिया गया. मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष राजीव पासवान, भाकपा के अंचल मंत्री नरेश पासवान, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष मनोज झा, उदित नारायण पासवान, महेश झा, मोहन चौधरी, पूर्व मुखिया सुनील यादव, राजकुमार मंडल, मिथिलेश कुमार मंडल, बिकाऊ राम, मो हारुन साह, रविंद्र कुमार, रमेश दास, नरेश मुखिया, रामकिशोर राय, हनुमान शरण राय, मो शाकिर, मो सउद, रामनाथ यादव व रामवृक्ष दास समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे. फोटो- बैठक में शामिल भाकपा नेता महेश झा व महा गठबंधन के अन्य कार्यकर्ता गण
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
