सदर अस्पताल के एंबुलेंस कर्मियों के ट्रांसफर की अनुशंसा

सिविल सर्जन डॉ अखिलेश कुमार ने सदर अस्पताल में संचालित एंबुलेंस के तमाम कर्मियों के ट्रांसफर की अनुशंसा की है.

By VINAY PANDEY | June 25, 2025 6:59 PM

सीतामढ़ी. सिविल सर्जन डॉ अखिलेश कुमार ने सदर अस्पताल में संचालित एंबुलेंस के तमाम कर्मियों के ट्रांसफर की अनुशंसा की है. गौरतलब है कि सदर अस्पताल में जेन प्लस प्राइवेट लिमिटेड नामक संस्था द्वारा 12 एंबुलेंस को संचालित किया जाता है. संस्था के प्रबंध निदेशक को भेजे पत्र में सीएस ने कहा है कि एंबुलेंस के कर्मी एक ही स्थान पर वर्षों से कार्यरत है, जिससे कार्य सुचारू रूप से संभव नहीं हो पा रहा है. सीएस ने प्रबंध निदेशक से एंबुलेंस पर कार्यरत ईएमटी व चालक का ट्रांसफर जिले के अन्य पीएचसी व सीएचसी में करने की अनुशंसा की है. एंबुलेंस के एसीओ निकेश कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल में कुल 12 एंबुलेंस है, जिसपर करीब 40 कर्मी कार्यरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है