जमला गांव में बागमती नदी का तेजी से कटाव
प्रखंड क्षेत्र की बरहरवा पंचायत अंतर्गत जमला गांव के वार्ड नंबर एक में बागमती नदी का कटाव तेजी से हो रही है.
सुप्पी. प्रखंड क्षेत्र की बरहरवा पंचायत अंतर्गत जमला गांव के वार्ड नंबर एक में बागमती नदी का कटाव तेजी से हो रही है. तराई के क्षेत्रों में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण बागमती नदी के जलस्तर में भी वृद्धि हुई है. साथ ही बागमती नदी के दबाव के कारण जमला के लोग काफी दहशत में हैं. स्थानीय विकाश कुमार, लालबाबू राय, कैलाश राय, जागेश्वर राय, विलास राय, विकास कुमार यादव समेत अन्य लोगों ने बताया कि बागमती नदी के कटाव से हम सभी बहुत डरे हुए हैं. बागमती नदी के कटाव के मुहाने पर रामगेनी महतो, हरिशंकर महतो, शैलेंद्र कुशवाहा, रामधनी महतो का घर है. बागमती नदी के मुहाने पर जो घर आ गए हैं, वहां से सुरक्षित पलायन को लेकर लोग सामान ढोने में लगे हैं. खून पसीना एक कर बनाये गये घरों को ट्रैक्टर व जेसीबी मशीन की मदद से तोड़कर हटाया जा रहा है. स्थानीय लोगों की माने तो वे लोग जब से बारिश शुरू हुई है, तब से रात को चैन से नहीं सोए हैं. हम लोगों के मन में हमेशा डर बना रहता है. उन लोगों ने बताया कि सरकार को चाहिए कि जमला के लोगों के साथ न्याय करते हुए ठोस कदम उठाया जाए. प्रत्येक वर्ष लाखों रुपए खर्च किए जाते हैं, पर हालात जस के तस है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
