Sitamarhi: समाजवादी विचारधारा के प्रबल समर्थक और प्रचारक थे रमेश

सोमवार को शहर के लोहिया आश्रम में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.

By RANJEET THAKUR | December 1, 2025 9:28 PM

सीतामढ़ी. जदयू के वरिष्ठ नेता रमेश कुमार के आकस्मिक निधन पर सोमवार को शहर के लोहिया आश्रम में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष नागेंद्र प्रसाद सिंह ने की. वक्ताओं ने उनकी लंबी राजनीतिक और सामाजिक जीवन की चर्चा की. कहा कि रमेश कुमार लोक दल से अपनी राजनीतिक की शुरुआत कर विभिन्न समाजवादी एवं सामाजिक कार्यक्रमों के अगली कतार में हमेशा देखे जाते थे. वे शारीरिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के संस्थापक रहे थे और सीतामढ़ी सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के निदेशक पद पर चुने गये थे. वे लोहिया आश्रम से जुड़े गतिविधियों से हमेशा जुड़े रहे एवं समाजवादी विचारधारा के प्रबल समर्थक और प्रचारक रहे. श्रद्धांजलि सभा में विचार व्यक्त करने वालों में वरीय अधिवक्ता ईश्वर चंद्र मिश्र, डॉ ब्रजेश कुमार शर्मा, रामाशंकर प्रसाद, अरुण कुमार गोप, रघुनाथ प्रसाद, प्रो अमर सिंह, सुरेंद्र पटेल, शंकर बैठा, आफताब अंजुम बिहारी, कौशल किशोर यादव, अमित सहाय,नमोनाथ शाही ने भी स्व कुमार की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए पुष्पांजलि अर्पित की और सभा के अंत में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की चिर शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी. इसी दौरान जेपी सेनानी सीताराम सर्वहारा ने दिल्ली से व्हाट्सएप कॉल कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इधर, श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में अब्बीदुर रहमान मुन्ने, रामबाबू सिंह, डॉ शशि रंजन, सुरेंद्र हाथी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है