चार श्रम कोड हटाने को लेकर नौ जुलाई को रैली व प्रदर्शन
पदाधिकारियों तथा सदस्यों की संयुक्त बैठक शुक्रवार को नगर के ललित आश्रम में ट्रेड यूनियन लीडर दिनेश चंद्र द्विवेदी की अध्यक्षता में हुई.
सीतामढ़ी. ट्रेड यूनियन संगठन एटक, इंटक, सीटू, संयुक्त किसान मोर्चा, बीएसएसआर, जनसंगठन मंच, असंगठित मजदूर संगठन( इंटक), निर्माण कामगार फेडरेशन के पदाधिकारियों तथा सदस्यों की संयुक्त बैठक शुक्रवार को नगर के ललित आश्रम में ट्रेड यूनियन लीडर दिनेश चंद्र द्विवेदी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में नौ जुलाई को देशव्यापी केंद्रीय ट्रेड यूनियन हडताल को सफल बनाने हेतु तैयारी पर चर्चा हुई. बैठक में प्रस्ताव द्वारा कहा गया कि सरकार कारपोरेट के पक्ष में मजदूरों के सभी अधिकार छीन रही है. मजदूरों के 44 श्रम कानूनों को छीन चार कानून में परिवर्तित कर विश्वासघात किया है. इसी प्रकार किसानों के एमएसपी सीटू 50% पर कानून नही बनाकर एक नया कृषि विपणन प्रारुप लादा जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन के निर्देश की धज्जी उडाते हुए मजदूरो के काम के घंटे आठ के वजाए 12 घंटे करने जैसा अत्याचार शुरु है. ऐसी परिस्थिति में संयुक्त किसान मोर्चा ने भी ट्रेड यूनियन का समर्थन कर केंद्र सरकार के जनविरोधी नीति के खिलाफ आंदोलन को तेज करने का निर्णय किया है. नौ जुलाई को बैंक, जीवन बीमा, पोस्टल कर्मचारी तथा अन्य कर्मचारी संगठनों से अपने-अपने संस्थानों को बंद करने का आग्रह किया गया है. नौ जुलाई को सुबह आठ बजे नगर के गांधी मैदान पहुंचकर रैली निकालने का निर्णय लिया गया. यह रैली गांधी मैदान से चलकर महंथ साह चौक होते कारगिल चौक तथा मेहसौल चौक होते गांधी मैदान पहुंचकर सभा में परिवर्तित हो जायेगा. इसके बाद सभी संस्थान के लोग अपने-अपने संस्थान पर धरना-प्रदर्शन करेंगे. इस बैठक में ट्रेड यूनियन तथा किसान संगठन के नेता डॉ आनंद किशोर, जयप्रकाश राय, महेश झा, उमेश कुमार, अमित कुमार, जलंधर यदुवंशी, संजय कुमार, दिलीप पांडेय, रंजीत साह, मुर्तुजा खान, अश्विनी मिश्र, अवधेश यादव, विजय कुमार सिंह, रवि कुमार, सुधीर कुमार समेत अन्य कई लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
