आयकर विभाग की छापेमारी कल से जारी

आयकर विभाग की पटना एवं मुजफ्फरपुर की संयुक्त टीम द्वारा आयकर सर्वे के तहत नगर के रूप मिलन साड़ी शो-रूम में बुधवार से शुरू छापेमारी गुरुवार को भी जारी रहा.

By Shaurya Punj | March 5, 2020 10:55 PM

सीतामढ़ी : आयकर विभाग की पटना एवं मुजफ्फरपुर की संयुक्त टीम द्वारा आयकर सर्वे के तहत नगर के रूप मिलन साड़ी शो-रूम में बुधवार से शुरू छापेमारी गुरुवार को भी जारी रहा.

स्थानीय आयकर इंस्पेक्टर सरताज अहमद ने बताया कि फिलहाल रूप मिलन साड़ी शो-रूम का स्टॉक मिलान किया जा रहा है. ऑनर राकेश कुमार के घर पर भी सर्वे का काम जारी है. बताया कि गुरुवार को रात भर स्टॉक मिलान का काम चलेगा. उम्मीद है कि शुक्रवार की सुबह तक यहां सर्वे का काम पूरा कर लिया जाएगा.

उन्होंने स्थानीय आयकर अधिकारी के हवाले से बताया कि बुधवार की दोपहर करीब 1.30 बजे से यहां छापेमारी शुरू हुई. छापेमारी दल में पहले पटना एवं मुजफ्फरपुर की टीम शामिल थी. बाद में स्थानीय आयकर विभाग के अधिकारियों को भी इसमें शामिल किया गया है. शुक्रवार की सुबह तक स्टॉक मिलान का काम पूरा होगा. इसके बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकता है. सर्वे में संस्थान के आय-व्यय समेत तमाम बिंदुओं पर बारीकी से जांच की जा रही है. बताया कि इसके बाद जिले के अन्य संस्थानों का भी सर्वे किया जाना है. लेकिन, अब अगले सर्वे का काम होली बाद किया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version