sitamarhi news : 14 अवैध नर्सिंग होम, अल्ट्रासाउंड व जांच घरों में छापा, कई सामग्रियां जब्त
जिला प्रशासन के निर्देश पर प्रखंड प्रशासन की टीम ने गुरुवार को नगर पंचायत समेत आसपास में अवैध रूप से संचालित 14 नर्सिंग होम, अल्ट्रासाउंड व जांच घर पर छापेमारी की.
सुरसंड. जिला प्रशासन के निर्देश पर प्रखंड प्रशासन की टीम ने गुरुवार को नगर पंचायत समेत आसपास में अवैध रूप से संचालित 14 नर्सिंग होम, अल्ट्रासाउंड व जांच घर पर छापेमारी की. इस दौरान विभिन्न नर्सिंग होम, अल्ट्रासाउंड व जांच घरों से कई तरह की दवाएं, सिरिंज, अल्ट्रासाउंड मशीन, अल्ट्रासोनोग्राफी रिपोर्ट, लैपटाॅप प्रिंटर, ऑक्सीजन सिलेंडर व दवा की बोरी को जब्त की गयी. साथ ही छापेमारी टीम को पूर्व में सील किये गये खान क्लिनिक के बगल में स्थित दूसरे कमरे में ऑपरेशन थियेटर व उसके बगल के कमरे में अंग्रेजी दवा का भंडार पाया गया. सीएचसी प्रभारी डॉ राम किशोर सिंह ने खान क्लीनिक के आयुष चिकित्सक द्वारा अवैध तरीके से अंग्रेजी पद्धति से इलाज व शल्यक्रिया करने की बात कही. उन्होंने बताया कि पूर्व में भी कई बार खान क्लीनिक से दर्जनों सिजेरियन महिलाओं को बरामद कर नर्सिंग होम को सील करते हुए प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. खान क्लिनिक के ऑपरेशन थियेटर, दवा भंडार कमरा के अलावा मॉडर्न ऑर्थो हाॅस्पीटल को भी सील किया गया. सीएचसी प्रभारी ने बताया कि लक्ष्मी अल्ट्रासाउंड के संचालक व मकान मालिक, जनसेवा हाॅस्पीटल के संचालक डॉ राजीव कुमार व मकान मालिक, केजीएन के संचालक व मकान मालिक, मॉडर्न ऑर्थो हास्पीटल के संचालक व मकान मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है. विदित हो कि स्थानीय विधायक दिलीप राय ने सुरसंड में अवैध रूप से संचालित 13 नर्सिंग होम, अल्ट्रासाउंड व जांच घरों की शिकायत स्वास्थ्य मंत्री से की थी. छापेमारी दल में बीडीओ कृष्णा राम, सीएचसी प्रभारी डॉ रामकिशोर सिंह, डॉ लालू कुमार, थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय, प्रशिक्षु पुअनि राजीव कुमार पांडेय, डॉ शिवजी रजक, स्वास्थ्य प्रबंधक मो सदरुद्दीन व अमन कुमार के अलावा पुलिस बल व महिला कांस्टेबल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
