27 अगस्त को सीतामढ़ी पहुंचेंगे नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी
नगर के ललित आश्रम स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में रविवार को नेता प्रतिपक्ष लोकसभा राहुल गांधी के नेतृत्व में वोटर अधिकार यात्रा कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक का आयोजन किया गया.
सीतामढ़ी. नगर के ललित आश्रम स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में रविवार को नेता प्रतिपक्ष लोकसभा राहुल गांधी के नेतृत्व में वोटर अधिकार यात्रा कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रकटू प्रसाद ने की. जिलाध्यक्ष ने कहा राहुल गांधी की यात्रा को लेकर जिलेवासियों में अपार उत्साह और उमंग है. एआइसीसी से प्राप्त सूचना के अनुसार, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी 27 अगस्त को रून्नीसैदपुर के रास्ते सीतामढ़ी पहुंचेंगे और उनका रात्रि विश्राम डुमरा हवाई अड्डा मैदान में होगा. जबकि 28 अगस्त को सीतामढ़ी से होते रीगा विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क हेतु प्रस्थान करेंगे. इस बैठक में एआइसीसी पर्यवेक्षक बलजीत सिंह, मुख्य प्रवक्ता प्रमोद कुमार नील, मो अफाक खान, प्रदेश प्रतिनिधि संजय कुमार बिररख, रितेश रमण सिंह, मो शम्स शाहनवाज, डॉ राजीव कुमार काजू, संपूर्णानंद झा, ताराकांत झा, ललिता देवी, संजय राम, विनय मिश्रा, प्रो. रंजीत गुप्ता, रोहन कुमार, वीरेंद्र कुशवाहा समेत अन्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
