वोटर अधिकार यात्रा में आज सीतामढ़ी पहुंचेंगे राहुल गांधी व तेजस्वी यादव
बिहार में चल रही महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा बुधवार को सीतामढ़ी पहुंचेगी. तीसरे चरण में मधुबनी से चलकर यह यात्रा मुजफ्फरपुर होते सीतामढ़ी में प्रवेश करेगी.
सीतामढ़ी. बिहार में चल रही महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा बुधवार को सीतामढ़ी पहुंचेगी. तीसरे चरण में मधुबनी से चलकर यह यात्रा मुजफ्फरपुर होते सीतामढ़ी में प्रवेश करेगी. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के वोटर अधिकार यात्रा के तहत दो दिवसीय दौरे को लेकर सीतामढ़ी जिलेवासी काफी उत्साहित हैं. इस यात्रा में नेता प्रतिपक्ष बिहार विधानसभा तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के कई अन्य शीर्ष नेतागण शामिल रहेंगे. बुधवार को राहुल गांधी, तेजस्वी व महागठबंधन नेताओं की रून्नीसैदपुर में जनसभा आयोजित है. इसके उपरांत राहुल गांधी व नेतागण डुमरा हवाई अड्डा मैदान में बने विशेष कैंप में रात्रि विश्राम करेंगे. कांग्रेस जिलाध्यक्ष रकटू प्रसाद, एआइसीसी पर्यवेक्षक सीताराम लांबा के नेतृत्व में रुन्नीसैदपुर क्षेत्र में बुधवार को होने वाले कार्यक्रम का स्थलीय निरीक्षण व जनसंपर्क किया गया. इसमें राहुल गांधी टीम एवं केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी के उच्चाधिकारी शामिल थे. राहुल गांधी के वोटर यात्रा कार्यक्रम का केंद्रीय सुरक्षा टीम नाइट कैंप डुमरा हवाई अड्डा मैदान का भी निरीक्षण किया. तत्पश्चात गांधी मैदान ललित आश्रम, शहीद स्मारक का मुआयना करते हुए जानकी मंदिर परिसर पहुंच कर कार्यक्रम की व्यवस्था का जायजा लिया. मौके पर जानकी मंदिर के महंत विनोद दास भी उपस्थित थे. इसके बाद टीम ने रीगा स्थित किसान भवन का जायजा लिया, जहां राहुल गांधी किसानों एवं श्रमिकों से संवाद करेंगे. तत्पश्चात बैरगनिया पटेल चौक पर निर्धारित सभा स्थल का निरीक्षण किया. वहीं, फुलवरिया घाट जाकर यात्रा मार्ग का जायजा लिया. 28 अगस्त को सुबह 8 बजे डुमरा से रोड शो करते काफिला जानकी स्थान पहुंचेगा. वहां पूजा अर्चना के बाद राहुल गांधी व तेजस्वी यादव बैरगनिया के लिए प्रस्थान करेंगे. बैरगनिया पटेल चौक पर जनसभा होगी. तैयारी के मौके पर पूर्व विधायक अमित कुमार टुन्ना, प्रमोद कुमार नील, मो अफाक खान, संजय बिररख, शम्स शाहनवाज, सुजान मीणा, विपिन कुमार, संतोष पासवान, शिबू जयसवाल, प्रो रंजीत गुप्ता, दीपक कुमार दीप, रितेश रमण सिंह, डॉ राजीव कुमार काजू, ताराकांत झा, सुमन कुमार शर्मा आदि शामिल थे. इस दौरान समाहरणालय में राहुल गांधी की यात्रा को लेकर डीएम रिची पांडेय व एसपी अमित रंजन के साथ उच्चस्तरीय बैठक हुई. उधर, राहुल गांधी व तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन नेताओं के वोटर अधिकार यात्रा कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. — सीतामढ़ी से बैरगनिया तक रोड चकाचक, लगा होर्डिंग व तोरणद्वार वोटर अधिकार यात्रा कार्यक्रम में राहुल गांधी पहली बार सीतामढ़ी में रोड शो करेंगे. अबतक राहुल गांधी चुनाव सभा में ही हिस्सा लिए थे. राहुल गांधी की यात्रा को लेकर कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं में खास उत्साह का माहौल है. सीतामढ़ी से बैरगनिया सड़क मार्ग पूरी तरह चकाचक किया गया है. इस मार्ग पर जगह-जगह नेताओं के होर्डिंग्स लगे हैं. वहीं, सीतामढ़ी से रीगा, सुप्पी व बैरगनिया में स्वागत को तोरणद्वार बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
