दो घरों में आग लगने से हजारों की संपत्ति राख

प्रखंड क्षेत्र के आवापुर उतरीं पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या एक चकसा गांव में गुरुवार को आग लगने से दो लोगों के फूस का घर सहित हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 18, 2024 8:57 PM

पुपरी. प्रखंड क्षेत्र के आवापुर उतरीं पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या एक चकसा गांव में गुरुवार को आग लगने से दो लोगों के फूस का घर सहित हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गया. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. जानकारी के अनुसार, ग्रामीण सलीम नदाफ के पुत्र मो हसनैन नदाफ व मोलवी नदाफ के पुत्र सताब नदाफ उर्फ तस्लीम नदाफ के घर मे आग लग गयी. हल्ला होने पर ग्रामीण पहुंच कर आग बुझाया गया. इस अगलगी की घटना में घर समेत घर में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया.