घर से जेवरात व कैश समेत तीन लाख की संपत्ति चोरी

थाना क्षेत्र की सहबाजपुर पंचायत अंतर्गत खरसान गांव के वार्ड नंबर आठ में बीती रात अज्ञात चोरों ने आलमारी एवं पेटी का ताला तोड़कर करीब तीन लाख रुपये मूल्य की संपत्ति चोरी कर ली.

By VINAY PANDEY | August 10, 2025 7:01 PM

रीगा. थाना क्षेत्र की सहबाजपुर पंचायत अंतर्गत खरसान गांव के वार्ड नंबर आठ में बीती रात अज्ञात चोरों ने आलमारी एवं पेटी का ताला तोड़कर करीब तीन लाख रुपये मूल्य की संपत्ति चोरी कर ली. इस संदर्भ में गृहस्वामी मो जफीर ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया है कि वह सपरिवार खाना खाकर सो गए. करीब तीन बजे सुबह पत्नी की नींद खुली तो देखा आलमारी एवं पेटी खुली हुई है. ताला टूटा हुआ है. सामान इधर-उधर बिखरा हुआ है. आलमारी एवं पेटी से मंगलसूत्र, कानफूल, नथिया सोने का मूल्य डेढ़ लाख रुपये, 50 हजार नगद, बड़ा वाला मोबाइल तीन पीस सभी गायब था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है