sitamarhi news: नेपाल के गरुड़ा में आग से 10.81 लाख की संपत्ति जलकर खाक
गरुडा नगरपालिका वार्ड नंबर-पांच स्थित ठाकुर ग्रिल उद्योग के अलावा आवासीय घर में सोमवार की रात बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग के कारण करीब 10.81 लाख से अधिक की संपत्ति जलकर खाक हो गयी
बैरगनिया/रौतहट (नेपाल). सीमावर्ती नेपाल के रौतहट जिला अंतर्गत गरुडा नगरपालिका वार्ड नंबर-पांच स्थित ठाकुर ग्रिल उद्योग के अलावा आवासीय घर में सोमवार की रात बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग के कारण करीब 10.81 लाख से अधिक की संपत्ति जलकर खाक हो गयी. डीएसपी दीपक कुमार राय ने बताया कि सोमवार की रात करीब नौ बजे ठाकुर ग्रिल कंपनी में बिजली के शॉर्ट सर्किट से हुई अगलगी की सूचना पर पुलिस टीम ओमप्रकाश यादव के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंची तथा पुलिस द्वारा आग को काबू में करने का प्रयास किया जाने लगा. जबतक आग पर नियंत्रण पाया जाता, तब तक ग्रिल उद्योग के टायर, बेल्डिंग मशीन, मोबिल, बैट्री, सर्विसिंग से संबंधित अन्य सामानों सहित कुल 10.43 लाख की संपत्ति जलकर ख़ाक हो गयी. डीएसपी ने बताया कि उसी रात इश्नाथ नगरपालिका वार्ड नंबर छह जयनगर स्थित शेख वसीर के पक्का मकान के एक कोठरी में लगी आग से टीवी,साइकिल सहित 38 हजार की संपत्ति जलकर नष्ट हुई है. इस प्रकार अलग-अलग आग लगने की घटनाओं में रौतहट जिले में कुल 10.81 लाख की संपत्ति जलकर खाक हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
